लखनऊ: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. अभियान के चलते गाजीपुर पुलिस को एक कामयाबी हाथ लगी है, जिसमें मुखबिर की सूचना पर दो शराब चोर और तस्कर को 350 पौवे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
लॉकडाउन के दौरान जहां अनावश्यक वस्तु पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. वहीं दूसरी ओर इसका उल्लंघन करने वाले शातिर लोग ऐसी वस्तुओं को बेचकर अपराध कर रहे हैं. इस दौरान लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशन में गाजीपुर पुलिस ने एक गुड वर्क किया है.
शराब तस्करों को इंदिरा नगर सेक्टर 8 के चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोगों ने लगभग 3 दिन पहले चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी से देवा रोड पर स्थित एक शराब की दुकान से चोरी की थी. यह शराब के पौवे चोरी कर हमने झाड़ियों में छिपा रखे थे और धीरे-धीरे हम लोग बेचते थे.
इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर इन दोनों ही अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके पास से 350 देसी शराब के पौवे बरामद किए गए हैं. पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम मुकेश कुमार निवासी कांतिपुरम चिनहट और दूसरे साथी का नाम विनोद कुमार थाना विभूति खंड का बताया है. साथ ही इन दोनों ही अभियुक्तों के खिलाफ पहले से कई अभियोग पंजीकृत हैं.