उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कई सालों से स्कूल से गायब 2 प्राथमिक शिक्षक बर्खास्त - जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

कई सालों से अनुपस्थित चल रहे दो शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. दरअसल सहायक अध्यापक एजाज अहमद और प्रियंका त्रिपाठी कई सालों से अनुपस्थित चल रहे थे, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

etv bharat
दो प्राथमिक शिक्षक बर्खास्त.

By

Published : Jan 21, 2020, 11:48 PM IST

लखनऊ: विद्यालयों से कई साल से गायब चल रहे दो प्राथमिक शिक्षकों को मंगलवार को बर्खास्त कर दिया गया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुसार नोटिस देने के बावजूद शिक्षकों का कोई जवाब नहीं मिलने पर अंतिम कार्रवाई की गई है.

शिक्षक महासंघ के मंगलवार को हुए आंदोलन के मौके पर ही दो शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया की गोसाईगंज के गोमी खेड़ा में तैनात सहायक अध्यापक एजाज अहमद 15 नवंबर 2011 से बगैर किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित चल रहे हैं. इसी तरह श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी नवंबर 2008 से अपने तैनाती के विद्यालय सेमरा पीतपुर गोसाईगंज से अनुपस्थित चल रही हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: विपक्षियों पर अमित शाह का जोरदार हमला, कहा- जितना चाहें करें विरोध, वापस नहीं होगा CAA

दोनों शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से बार-बार नोटिस भेजा गया. समाचार पत्र में प्रकाशन भी कराया गया. इसके बावजूद न तो विद्यालय में उपस्थित हुए और न बेसिक शिक्षा कार्यालय में आकर अपना पक्ष प्रस्तुत किया. अंत में दोनों ही शिक्षकों की सेवा समाप्ति का फैसला किया गया. 21 जनवरी 2020 को सेवा समाप्ति का आदेश भी जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details