उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निलंबित चल रहे 2 IAS अधिकारी किए गए बहाल - सोनभद्र डीएम टीके शिबू बहाल

कई महीनों से निलंबित चल रहे दो आईएएस अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है. भ्रष्टाचार के आरोप में सीएम योगी के निर्देश पर उन पर यह कार्रवाई हुई थी. फिलहाल उन्हें बहाली देकर उन पर चल रही विभागीय जांच जारी रहेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 7, 2022, 12:46 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से निलंबित किए गए 2 आईएएस अधिकारियों को बहाली दे दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने दोनों अफसरों को बहाल कर दिया है. हालांकि इन अधिकारियों की विभागीय जांच फिलहाल जारी रहेगी.


भ्रष्टाचार के आरोप में डीएम सोनभद्र रहे टीके शिबू और डीएम औरैया रहे सुनील वर्मा पर निलंबन की कार्रवाई की गई थी. पिछले कई महीनों से यह दोनों अधिकारी निलंबित चल रहे थे. इसके बाद अब नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से बहाली का आदेश जारी किया गया है. हालांकि अभी इनके खिलाफ विभागीय जांच जारी रहेगी और यह फिलहाल प्रतीक्षारत रहेंगे.

भ्रष्टाचार के आरोप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद 2012 बैच के आईएएस अधिकारी टीके शिबू और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी सुनील कुमार वर्मा को निलंबित किया गया था. इनके ऊपर तमाम तरह के गंभीर आरोप को देखते हुए यह कार्रवाई की गई थी. इसके बाद अब उन्हें बहाल कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें-CBCID की समीक्षा बैठक में सीएम योगी की नाराजगी के बाद हटाए गए एडीजी और एसपी

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details