उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशीपुर: खिड़की की ग्रिल तोड़ क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुए कोरोना संदिग्ध, मचा हड़कंप - corona lockdown

उधम सिंह नगर के काशीपुर में क्वारंटाइन सेंटर से कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों के फरार होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है. पुलिस-प्रशासन की टीमें दोनों की तलाश कर रही हैं.

corona lockdown
क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुए कोरोना संदिग्ध.

By

Published : Apr 4, 2020, 9:21 AM IST

काशीपुर:क्वारंटाइन सेंटर से कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों के फरार होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. एएसपी राजेश भट्ट के मुताबिक यूपी के बिजनौर निवासी सुखबीर सिंह और हल्द्वानी निवासी मोहम्मद यूनिस को उत्तराखंड के बॉर्डर से गुरुवार की देर रात पकड़ा गया था.

जिला प्रशासन ने दोनों लोगों को बाजपुर रोड स्थित आईआईएम के हॉस्टल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा था. आज सुबह दोनों संदिग्ध कमरे की खिड़की का ग्रिल तोड़कर फरार हो गए. जिला प्रशासन फिलहाल दोनों संदिग्धों के परिजनों से संपर्क साध रहा है.

काशीपुर में बनाए गए दो क्वारंटाइन सेंटर में 20 से अधिक लोग रह रहे हैं. वहीं, क्वारंटाइन सेंटर से कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों के फरार होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details