लखनऊ :पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के तीन रेलवे स्टेशनों को सबसे पहले अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बनाएगा. इन तीन स्टेशनों में से दो स्टेशन राजधानी के हैं तो एक स्टेशन लखनऊ मंडल के अंतर्गत आता है. इन्हीं तीनों स्टेशनों को सबसे पहले चयनित किया गया है. रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि 'जल्द ही इन तीनों स्टेशनों पर काम शुरू कर दिया जाएगा. आने वाले दिनों में यात्रियों को इन स्टेशनों पर बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी. पूर्वोत्तर रेलवे इसी तरह अपने कई स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सुविधाओं से लैस करेगा.'
पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के तहत आने वाले रामगढ़ हॉल्ट को सबसे पहले संवारा जाएगा. राजधानी लखनऊ में पहले डालीगंज रेलवे स्टेशन को यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से सजाने संवारने का प्लान कर रहा है. जैसे ही नवरात्रि संपन्न होंगे यहां पर स्टेशन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा. डालीगंज रेलवे स्टेशन के बाद लखनऊ में ही पूर्वोत्तर रेलवे के सिटी स्टेशन पर भी काम प्रारंभ हो जाएगा. 17 करोड़ रुपए की लागत से लखनऊ के डालीगंज स्टेशन को संवारा जाना है. लखनऊ-मैलानी रुट पर स्थित डालीगंज रेलवे स्टेशन से हर रोज तकरीबन नौ सौ से एक हजार से यात्रियों का आवागमन होता है. दो जोड़ी एक्सप्रेस और तीन जोड़ी यात्री ट्रेनें संचालित होती हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, सबसे पहले जहां-जहां पर कम काम हैं, उन स्टेशनों पर निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा.
स्टेशन पर होंगे ये काम |
- 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज |
- वेटिंग एरिया व टॉयलेट्स का मॉडर्नाइजेशन |
- कोच गाइडेंस सिस्टम |
- ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड |
- मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया का निर्माण |
- सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनिंग |
- प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन |
- फसाड व अन्य लाइटिंग |
- डिजिटल घड़ियां |