उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुंबई के लिए नौ जून को चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत - Lucknow to Mumbai Special Train

रेलवे ने नौ जून को मुंबई के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. रेल प्रशासन के इस फैसले से यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी.

स्पेशल ट्रेन
स्पेशल ट्रेन

By

Published : Jun 6, 2023, 9:45 PM IST

लखनऊः आम दिनों में लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्रियों को टिकट के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. ट्रेनों में सीट न मिलने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इन दिनों गर्मी की छुट्टियों में लोग घूमने जा रहे हैं. लिहाजा, मुंबई की ट्रेन पूरी तरह फुल हैं. यात्रियों को टिकट ही नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अब यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने नौ जून को मुंबई के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. रेल प्रशासन के इस फैसले से यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी.

ट्रेन नंबर 05063 छपरा-एलटीटी स्पेशल नौ जून को छपरा से शाम 4:15 बजे चलेगी. यह ट्रेन गोरखपुर, बस्ती, गोंडा के रास्ते रात 1:43 बजे बादशाहनगर और 2:20 बजे ऐशबाग से रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन कानपुर, भरूवा सुमेरपुर, बांदा, चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर 11 जून को सुबह 07:25 बजे एलटीटी पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन 05064 स्पेशल एलटीटी से 11 जून को दोपहर 12:45 बजे चलकर अगले दिन शाम 7:25 बजे ऐशबाग होते हुए तीसरे दिन-रात 3:15 बजे सीवान पहुंचेगी.

ट्रेन 05053 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल नौ जून को गोरखपुर से सुबह 09:30 बजे चलकर बादशाहनगर से दोपहर 2:02 बजे, ऐशबाग से 2:40 बजे होते हुए कानपुर, टूंडला, आगरा फोर्ट, कोटा, रतलाम के रास्ते अगले दिन शाम चार बजे बांद्रा पहुंचेगी. वापसी में 05054 स्पेशल 10 जून को रात 10: 45 बजे चलकर अगले दिन रात 12:55 बजे ऐशबाग, 1:20 बजे बादशाहनगर होते हुए सुबह 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

लखनऊ से गुजरने वाली इन दोनों स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को अब मुंबई जाने के लिए सीट मिल सकेगी. उन्हें कन्फर्म टिकट मिलने की भी पूरी उम्मीद रहेगी. गर्मी के दौरान कई रूटों पर यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रेल प्रशासन अतिरिक्त फेरों के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित कर रहा है.

पढ़ेंः सियालदा से अजमेर जा रही ट्रेन की बोगी में लगी आग, मचा हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details