लखनऊः आम दिनों में लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्रियों को टिकट के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है. ट्रेनों में सीट न मिलने के चलते यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इन दिनों गर्मी की छुट्टियों में लोग घूमने जा रहे हैं. लिहाजा, मुंबई की ट्रेन पूरी तरह फुल हैं. यात्रियों को टिकट ही नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अब यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने नौ जून को मुंबई के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. रेल प्रशासन के इस फैसले से यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत मिलेगी.
ट्रेन नंबर 05063 छपरा-एलटीटी स्पेशल नौ जून को छपरा से शाम 4:15 बजे चलेगी. यह ट्रेन गोरखपुर, बस्ती, गोंडा के रास्ते रात 1:43 बजे बादशाहनगर और 2:20 बजे ऐशबाग से रवाना होगी. स्पेशल ट्रेन कानपुर, भरूवा सुमेरपुर, बांदा, चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी होकर 11 जून को सुबह 07:25 बजे एलटीटी पहुंचेगी. वापसी यात्रा में ट्रेन 05064 स्पेशल एलटीटी से 11 जून को दोपहर 12:45 बजे चलकर अगले दिन शाम 7:25 बजे ऐशबाग होते हुए तीसरे दिन-रात 3:15 बजे सीवान पहुंचेगी.