लखनऊ: यूपी के पंचायत चुनाव में शराब की खपत बढ़ गई है, जिसके चलते हरियाणा व अन्य राज्यों से यूपी में अवैध शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर की जा रही है. इसका खुलासा तब हुआ, जब लखनऊ में गोमती नगर पुलिस ने लाखों की अवैध शराब की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
गोमती नगर थाने में खड़े डीसीएम में आलू के बोरों के बीच में छिपाकर हरियाणा से यूपी में लाई गई थी. यह शराब पंचायत चुनाव में यूपी के तमाम जिलों में सप्लाई होनी थी. साथ ही कुछ शराब की खेप बिहार पहुंचनी थी. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने तस्कर आदर्श और अशोक यादव के साथ इस शराब की खेप को मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा. यह दोनों आरोपी हरियाणा का शराब यूपी और बिहार में पहुंचाने वाले थे. पुलिस ने 238 पेटी शराब के साथ बड़ी मात्रा में जानलेवा यूरिया, केमिकल, रैपर्स, बोतलें भी बरामद की है. जिसे मिलाकर जहरीली शराब तैयार हो रही थी.