उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोना की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, 90 लाख रुपये बरामद - gold

लखनऊ की क्राइम ब्रांच टीम और चौक पुलिस ने मंगलवार की शाम सोना की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 96 लाख रुपये और एक कार बरामद की गई है.

सोना की तस्करी
सोना की तस्करी

By

Published : Jul 6, 2021, 11:00 PM IST

लखनऊ : जिले की क्राइम ब्रांच की टीम ने मंगलवार की शाम को चौक पुलिस के साथ मिलकर सोना की तस्करी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. चौक इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह के मुताबिक आरोपी बाजार मूल्य से कम दामों पर बालाजी शक्ति ज्वेलर्स को बेच दिया करते थे.


पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने दिल्ली से सोने की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पकड़े गए आरोपी दिल्ली से अवैध स्त्रोतों से तस्करी कर सोना खरीद कर लखनऊ के चौक स्थित सर्राफा बाजार लेकर आते थे और उन्हें कम दामों में बेच दिया करते थे. इसकी सूचना क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर के द्वारा मिली, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने चौक पुलिस के साथ मिलकर दोनों आरोपियों को लोहिया पार्क के पास से 96 लाख रुपयों और एक कार के साथ गिरफ्तार कर लिया.


दिल्ली से लाकर लखनऊ के सर्राफा बाजार में बेचते थे सोना


इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़े गए आरोपी सुभाष कश्यप और चंद्रकांत के पास से 96 लाख रुपए और एक कार बरामद हुई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग दिल्ली से अवैध स्रोतों से सोने को राजेश गुप्ता नामक व्यक्ति से कम दामों में खरीदते थे और उसको लखनऊ के चौक इलाके में सर्राफा बाजार में लाकर बालाजी शक्ति ज्वेलर्सBalaji Shakti Jewelers के मालिक मोनू को बाजार मूल्य से कम दामों में बेच दिया करते थे. इसकी भनक लगते ही क्राइम ब्रांच टीम चौक पुलिस के साथ इन आरोपियों की तलाश में लगी थी, जिसके बाद आरोपी चोरी-छिपे बालाजी शक्ति ज्वेलर्स के मालिक को सोना बेचकर निकल गए थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-तस्करी कर ले जाए जा रहे संरक्षित प्रजाति के कछुए बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजर में लाखों रुपये है कीमत

जांच के बाद होगी अन्य लोगों की गिरफ्तारी

चौक इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह की मानें तो आरोपी मंगलवार को ज्वेलर्स मालिक मोनू को बाजार मूल्य से कम दामों पर सोना बेचने आए हुए थे, जिसके एवज में ज्वेलर ने उनको 96 लाख रुपये दिए थे. उन्होंने कहा कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई कर अन्य लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details