लखनऊ: राजधानी के महिलाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में शोहदों से तंग आकर कक्षा आठ की छात्रा को अपनी पढ़ाई को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके बाद भी शोहदों का आतंक कम न हुआ और उन्होंने छात्रा की दूसरी बहन को तंग करना शुरू कर दिया. रोज रोज अभद्रता, छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने अपने भाई और मां को घटना बताई तो वह उलाहना देने शोहदों के घर पहुंच गए. इससे नाराज शोहदों ने पीड़िता के भाई का सिर फोड़ दिया. हद तो तब हो गई जब पीड़ित परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो खाकी ने उल्टा पीड़िता के पिता को ही हवालात में डाल दिया. रात भर उसे थाने में बंद रखा. सुबह थाने से छूटने पर पीड़तों ने घटना की शिकायत 1090 और मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की है.
पीड़ित मां का आरोप है कि गांव का विशाल और विकास कक्षा आठ में पढ़ने वाली उसकी बड़ी बेटी को स्कूल आते-जाते समय परेशान और छेड़ते थे, जिसकी वजह से उसका स्कूल जाना बंद हो गया. हालांकि, एक महीने पहले छात्रा के पिता ने मलिहाबाद थाने में शिकायत की थी. लेकिन, प्रकरण में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे शोहदों का दुस्साहस बढ़ गया और वो छात्रा की छोटी बहन से भी स्कूल आते-जाते समय छेड़छाड़ करने लगे.