उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शोहदों के भय से बहनों ने छोड़ा स्कूल, पुलिस ने उल्टे पिता को भेजा हवालात - लखनऊ में किशोरियों से छेड़खानी

राजधानी लखनऊ में शोहदों से तंग आकर आठवीं की एक छात्रा ने स्कूल छोड़ दिया. पिता ने पुलिस से शिकायत की तो कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद शोहदों ने पीड़िता की छोटी बहन जो कक्षा 6 की छात्रा है उसे भी छेड़ना शुरू कर दिया.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Sep 24, 2021, 6:07 PM IST

लखनऊ: राजधानी के महिलाबाद थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में शोहदों से तंग आकर कक्षा आठ की छात्रा को अपनी पढ़ाई को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके बाद भी शोहदों का आतंक कम न हुआ और उन्होंने छात्रा की दूसरी बहन को तंग करना शुरू कर दिया. रोज रोज अभद्रता, छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने अपने भाई और मां को घटना बताई तो वह उलाहना देने शोहदों के घर पहुंच गए. इससे नाराज शोहदों ने पीड़िता के भाई का सिर फोड़ दिया. हद तो तब हो गई जब पीड़ित परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे तो खाकी ने उल्टा पीड़िता के पिता को ही हवालात में डाल दिया. रात भर उसे थाने में बंद रखा. सुबह थाने से छूटने पर पीड़तों ने घटना की शिकायत 1090 और मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की है.

पीड़ित मां का आरोप है कि गांव का विशाल और विकास कक्षा आठ में पढ़ने वाली उसकी बड़ी बेटी को स्कूल आते-जाते समय परेशान और छेड़ते थे, जिसकी वजह से उसका स्कूल जाना बंद हो गया. हालांकि, एक महीने पहले छात्रा के पिता ने मलिहाबाद थाने में शिकायत की थी. लेकिन, प्रकरण में पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे शोहदों का दुस्साहस बढ़ गया और वो छात्रा की छोटी बहन से भी स्कूल आते-जाते समय छेड़छाड़ करने लगे.


आरोप है कि प्रकरण की शिकायत करने पर पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर दिया. उसके बाद अब विशाल, दुर्गेश और अरुण कक्षा 6 में पढ़ने वाली छोटी बेटी से स्कूल आते जाते समय छेड़छाड़ करते हैं. पीड़ित मां के अनुसार, मंगलवार को स्कूल से वापस घर आकर बेटी ने आपबीती बतायी. जब आरोपियों के घर में शिकायत की गई तो उल्टा उन्हें मारा पीटा गया, जिससे पीड़ित के बेटे का सिर में गहरी चोट आई है. इसकी शिकायत जब महिला ने पुलिस से की तो पुलिस ने उसके पति को ही रात भर थाने में बैठाए रखा. वहीं, पीड़ित ने वीमेन पावर लाइन 1090 पर कॉल कर मामले की पूरी जानकारी दी.

इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह ने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. प्रकरण में जांच जारी है. महिलाओं के प्रति अपराधों पर लगाम लगाने के लिए मलिहाबाद पुलिस सदैव तत्पर है. जांच कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. फिलहाल, पीड़ित पक्ष के आरोपों को पुलिस ने नकारते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-पति को बचाने के लिए 50 लाख की नकदी-जेवर का सौदा, कानपुर में गोली चलने से बेटे की हुई थी मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details