लखनऊः दो सीनियर आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज - उत्तर प्रदेश में दो आईएएस अफसरों के अतिरिक्त चार्ज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ में दो सीनियर आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है.
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर दो सीनियर आईएएस अधिकारियों को उनके पद के साथ दूसरे विभागों का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महिला कल्याण बाल विकास पुष्टाहार विभाग में अपर मुख्य सचिव राधा चौहान को वाणिज्य कर विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इसी तरह आईएएस आलोक टंडन को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आलोक टंडन अभी औद्योगिक विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में तैनात हैं.
आईएएस आलोक सिन्हा को कोविड
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सीनियर आईएएस अधिकारी आलोक सिन्हा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में उनके विभागों का चार्ज दो सीनियर आईएएस अधिकारी को दिया गया है. आलोक सिन्हा के पास वर्तमान समय में अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर विभाग व औद्योगिक विकास आयुक्त पद की जिम्मेदारी थी.
कुछ दिनों में होंगे बड़े स्तर पर ट्रांसफर
सूत्रों के अनुसार उपचुनाव परिणाम आने के बाद राज्य सरकार बड़े स्तर पर तमाम जिलों के जिलाधिकारी व कई मंडलों के कमिश्नर के ट्रांसफर पोस्टिंग कर सकती है. पंचायत चुनाव से पहले राज्य सरकार बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले करने की तैयारी कर रही है. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग, अधिकारियों के ट्रांसफर व पोस्टिंग को लेकर प्रस्ताव तैयार करने में जुटा हुआ है.