उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किराना कारोबारी से लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

राजधानी के थाना आलमबाग क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े असलहे की नोक पर व्यापारी के साथ 15 लाख रुपए की लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस व क्राइम टीम ने दबोच लिया है.

a
a

By

Published : Dec 10, 2022, 6:58 PM IST

लखनऊ :राजधानी के थाना आलमबाग क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े असलहे की नोक पर व्यापारी के साथ 15 लाख रुपए की लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस व क्राइम टीम ने दबोच लिया है. आपको बता दें कुछ दिन पूर्व पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर लुटेरों ने सरेआम असलहे के बल पर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए व्यापारी के साथ बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे.

प्रेसवार्ता करते जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी



राजधानी में आलमबाग थाना क्षेत्र के मवैया निकट ओवरब्रिज पर मंगलवार दोपहर बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े स्कूटी सवार व्यापारी की गाड़ी रोककर असलहे के दम पर लाखों रुपए लूट लिए थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी.

जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी (JCP Crime Nilabja Chowdhary) ने बताया कि लखनऊ के थाना आलमबाग क्षेत्र में दिनदहाड़े असलहे की नोक पर व्यापारी से लूट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने लूट में शामिल राजा मिश्रा व विशाल पाल को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है, वहीं पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों लुटेरों के पास से 5 लाख 20 हज़ार रुपए कैश, एक अवैध तमंचा, 2 ज़िंदा कारतूस व घटना में शामिल मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है. वहीं घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. बताया जा रहा है जल्द ही इस आपराधिक घटना में शामिल अन्य आरोपियों की भी पुलिस गिरफ्तारी करेगी. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी राजा मिश्रा के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले अन्य थानों में दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बदमाशों ने व्यापारी से की लाखों की लूट, मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details