लखनऊ: काकोरी थाना में घने कोहरे के कारण देर रात अलग-अलग जगहों पर दो सड़क हादसे हुए. काकोरी के जेहटा में मिट्टी लदे डम्पर ने देर रात खड़ी मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं दूसरी ओर दुबग्गा में एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई. टक्कर मारकर अज्ञात वाहन मौके से भाग निकला.
पहला मामला
राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में मिट्टी से लदे डम्फर ने गुरुवार देर रात जेहटा में खड़ी मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर मार दी. इससे मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 2 डंपरों को सीज कर दिया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाही में लग गई है.