उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कोहरे के चलते अलग-अलग जगहों पर हादसा - road accident in lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की देर रात दो सड़क हादसे हो गए. इसमे एक डम्पर ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी. वहीं दूसरी ओर एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. दोनों हादसों में सभी लोग सुरक्षित हैं.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Dec 10, 2020, 11:29 AM IST

लखनऊ: काकोरी थाना में घने कोहरे के कारण देर रात अलग-अलग जगहों पर दो सड़क हादसे हुए. काकोरी के जेहटा में मिट्टी लदे डम्पर ने देर रात खड़ी मोटरसाइकिल में ठोकर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं दूसरी ओर दुबग्गा में एक कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई. टक्कर मारकर अज्ञात वाहन मौके से भाग निकला.

पहला मामला

राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में मिट्टी से लदे डम्फर ने गुरुवार देर रात जेहटा में खड़ी मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर मार दी. इससे मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर 2 डंपरों को सीज कर दिया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाही में लग गई है.

दूसरा मामला

दुबग्गा में एक कार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे कार में बैठे लोगों को मामूली चोटे आई हैं. जनकारी पर पहुंची पुलिस ने कार सवार लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उनको छुट्टी दे दी गई. टक्कर मारने के बाद अज्ञात वाहन कोहरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला.

काकोरी कोतवाल ने जानकारी दी कि गुरुवार देर रात 2 सडत हादसे हुए. इसमे एक मिट्टी लदे डम्पर ने खड़ी मोटरसाइकिल को ठोकर मारी. इसके बाद दो डंपरों को सीज कर दिया गया है. दूसरे हादसे में अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. फिलहाल दोनों हादसों में सभी लोग सुरक्षित है. शेष अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details