लखनऊ : आरएलडी के दो नेताओं को इंडिगो की फ्लाइट से जाना था दिल्ली, लेकिन पहुंच गए जयपुर. सुनने में बड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन वास्तव में ऐसा इंडिगो की फ्लाइट के साथ हो गया. लखनऊ से इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली के लिए गुरुवार को रवाना हुई. दिल्ली में राष्ट्रीय लोकदल का कार्यक्रम था और लखनऊ से पार्टी के बड़े नेता इसी फ्लाइट से कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली रवाना हुए थे, लेकिन दिल्ली के प्रदूषण ने इन नेताओं के कार्यक्रम में शामिल होने पर ग्रहण लगा दिया. फ्लाइट दिल्ली में लैंड ही नहीं कर पाई. दिल्ली के बजाय जयपुर भेज दी गई. ढाई घंटे तक प्रदूषण के चलते विमान आसमान में ही घूमता रहा.
फ्लाइट से एक वीडियो भी जारी किया :आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने फ्लाइट से एक वीडियो भी जारी किया है. राष्ट्रीय लोक दल के दो नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे और व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल बुधवार को लखनऊ एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए. दिल्ली में पार्टी की तरफ से बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ था. इन दोनों नेताओं को उस कार्यक्रम में पहुंचना था, लेकिन दिल्ली में लो विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट लैंड नहीं हुई. दिल्ली के प्रदूषण ने हवा में फ्लाइट को होस्टेज बना लिया! लो विजिबिलिटी के कारण विमान को दिल्ली की जगह जयपुर पहुंचा दिया गया. इसी फ्लाइट में उत्तर प्रदेश के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान भी मौजूद थे.
जयपुर में ही विमान उतार दिया गया :आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि 'इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6e 6281 से दिल्ली जाना था, लेकिन प्रदूषण की वजह से ढाई घंटे तक विमान हवा में ही चलता रहा. 2 घंटे 45 मिनट बाद विमान को दिल्ली के बजाय जयपुर उतारा गया और यहां पर किसी ने कोई जानकारी तक नहीं दी कि अब जयपुर से विमान दिल्ली ले जाएंगे या फिर लखनऊ. फिलहाल, अभी भी जयपुर में ही हैं, दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम अब लगभग रद्द हो गया है. राष्ट्रीय लोकदल प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि आसमान में मोबाइल भी न चलने के कारण किसी से संपर्क भी नहीं किया जा सका. पहली बार ऐसा लगा जैसे पूरा नेटवर्क ही ध्वस्त हो गया. जब पायलट ने दिल्ली में विमान उतरने से पहले कहा कि विजिबिलिटी में कोई इंप्रूवमेंट नहीं है, इसलिए ढाई घंटे बाद अब जयपुर ही फ्लाइट को ले जाना पड़ेगा और लगभग 2:45 घंटे बाद जयपुर में ही विमान उतार दिया गया.'