लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय व बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर को राजस्थान के गवर्नर कलराज मिश्र ने वहां के दो विश्वविद्यालयों के कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी है. इसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज दीक्षित व होम साइंस की डीन प्रोफेसर सुनीता मिश्रा को राजस्थान के बीकानेर व उदयपुर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से जारी आदेश में बीबीएयू की डॉ. सुनीता मिश्रा को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर का कुलपति नियुक्त किया गया है, वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनोज दीक्षित को महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर का कुलपति नियुक्त किया गया है.
लखनऊ के दो प्रॉफेसर राजस्थान के दो विश्वविद्यालय के कुलपति बने, जानें पूरी डिटेल - बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय व बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर को कुलपति की जिम्मेदारी सौंपी है.
ज्ञात हो कि इससे पहले प्रोफेसर मनोज दीक्षित साल 2017 से 2020 तक राम मनोहर लोहिया, अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के भी कुलपति रह चुके हैं, वहीं प्रोफेसर सुनीता मिश्रा पहली बार कुलपति बनी हैं. प्रोफेसर सुनीता मिश्रा साल 1997 से अक्टूबर 2008 के बीच 12 साल तक बीएचयू में प्रोफेसर रही हैं. उन्होंने नवंबर 2008 में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में ज्वाइन किया था. ज्ञात हो कि प्रोफेसर मनोज दीक्षित के साल 2020 में अयोध्या विश्वविद्यालय में उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रदेश के कई विश्वविद्यालय में कुलपति बनने का कयास लगाया जा रहा था.
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि मौजूदा समय में लखनऊ विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसर राजस्थान में कुलपति हैं. अजमेर विश्वविद्यालय में प्रोफेसर अनिल शुक्ला पहले से ही कुलपति का कार्यभार ग्रहण किए हुए हैं, वहीं अब प्रोफेसर मनोज दीक्षित को बीकानेर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है.