लखनऊ: जिले में पुलिस कर्मियों द्वारा वसूली के मामले बढ़ते दिख रहे हैं. हाल ही में कृष्णानगर थाना क्षेत्र में मंगलवार को लगने वाले बाजार में दुकानदारों से वसूली के मामले पर 5 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था. वहीं, अब लखनऊ की विकास नगर पुलिस पर दुकानदारों से वसूली का आरोप लगा है. विकास नगर के संगम होटल तिराहे के पास मीट की दुकान चला रहे दुकानदार ने सब्जी मंडी बीट इंचार्ज दो दारोगाओं पर जबरन वसूली का आरोप लगाया है. पुलिस कर्मियों द्वारा वसूली का मामला सामने आने पर डीसीपी उत्तरी द्वारा इस मामले की जांच एसीपी महानगर को सौंपी गई है.
दो दारोगाओं पर दुकानदार से वसूली का आरोप - लखनऊ में पुलिस पर वसूली का आरोप
राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में वसूली के मामले में पांच पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के बाद अब विकास नगर में तैनात दरोगाओं पर वसूली का आरोप लगा है.
![दो दारोगाओं पर दुकानदार से वसूली का आरोप लखनऊ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11277817-395-11277817-1617541959875.jpg)
इसे भी पढ़ेंः सीएम योगी आज पुलिस कमिश्नर के साथ करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
एसीपी महानगर को सौंपी गई वसूली की जांच
दुकानदार का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है इस मामले पर किसी भी दुकानदार ने शिकायत नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया पर मीट के दुकानदार का वीडियो सामने आया है. जिसमें उसने सब्जी मंडी पर तैनात दारोगाओं पर वसूली का आरोप लगाया है. इस मामले की जांच एसीपी महानगर को सौंप दी गई है. जांच में वसूली की बात अगर सत्य आती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.