लखनऊ:प्रदेश के आबकारी विभाग में 2 फीसदी पद समाप्त किए जाने की तैयारी की गई है. अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग की तरफ से आबकारी आयुक्त से कर्मचारियों की संख्या में कटौती सम्बन्धी प्रस्ताव 15 दिन में उपलब्ध कराने को कहा गया है. आबकारी विभाग में पदों में कटौती करने से करीब 100 पदों के समाप्त होने का खतरा है.
प्रदेश के वित्त विभाग की तरफ से समय-समय पर प्रशासनिक खर्च में कटौती के मद्देनजर कई निर्देश पूर्व में जारी किए गए हैं. उन निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग संजय भूसरेड्डी ने वित्त विभाग के 9 जनवरी 2001, 11 अगस्त 2003 व 18 सितंबर 2018 के आदेश का हवाला देते हुए आबकारी आयुक्त को पदों में कमी सम्बन्धी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है.
अपर मुख्य सचिव ने विभाग में वर्तमान समय में समूह क, ख, ग और घ को मिलाकर करीब 5 हजार पदों में कटौती सम्बन्धी कार्यवाही के लिए विस्तृत दिशानिर्देश आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को जारी किए हैं.