उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: NH 24 पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत - NH 24 लखनऊ

राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में NH 24 पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से लड़ गई. इस हादसे में कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे
सड़क हादसे में कार के उड़े परखच्चे.

By

Published : Sep 3, 2020, 12:16 PM IST

लखनऊ: राजधानी के इटौंजा थाना क्षेत्र में NH 24 पर गुरुवार सुबह हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक कार के परखच्चे उड़ गये. कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि तेज रफ्तार कार सीतापुर की ओर से आ रही थी और वह अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में जा घुसी. जिसके बाद कार में आग लग गई. मौके पर पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर तुरंत आग बुझाई, जिसके बाद दोनों के शव बाहर निकले गए.

पढ़ें पूरा मामला
राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में NH 24 सीतापुर रोड पर गुरुवार सुबह प्रधान ढाबा के निकट एक भीषण दुर्घटना हो गई. सीतापुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही कार संख्या यूपी 32FZ 8061 ढाबे के निकट सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी. भीषण दुर्घटना की आवाज लोगों को दूर तक सुनाई दी.

  • हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए.
  • हादसे के बाद कार से धुंआ निकलने लगा था.
  • कार सवार दोनों युवक लखनऊ के जानकीपुरम के रहने वाले थे.

दुर्घटना की सूचना पर डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. इटौंजा थाने के साथ ही पुलिसकर्मियों ने बीकेटी फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कार के आगे के हिस्से में लगी आग बुझाई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों के शवों को बाहर निकाला. इटौंजा के थाना प्रभारी ने बताया कि कार में सवार विदित टंडन 35 वर्ष, निवासी यूनाइटेड सिटी कालोनी और प्रिंस सिंह, निवासी आकांक्षा कालोनी, सेक्टर एफ जानकीपुरम की मौत हो गई है. मृतक के घरवालों के पहुंचने पर शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details