लखनऊः निगोहां कस्बे में सोमवार को बाइक सवार पत्रकार और उसके साथी को अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में पत्रकार सहित उसका साथी घायल हो गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल पत्रकार और उसके साथी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना करने वाली कार को कब्जे में ले लिया है. पीड़ित पत्रकार के पिता की तहरीर पर पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया
है.
तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, पत्रकार सहित दो घायल - लखनऊ सड़क हादसा
राजधानी लखनऊ में एक सड़क हादसे में एक पत्रकार समेत दो लोग घायल हो गए. बताया जाता है कि पत्रकार अपने साथ के साथ किसी काम के लिए निकाला था. तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पत्रकार को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए.
निगोहा गांव निवासी पत्रकार अभय कान्त दीक्षित सोमवार कि सुबह अपनी बाइक से मो० याकूब के साथ निगोहा कस्बे में किसी काम से गए थे. वो बाइक से जैसे ही कस्बे में स्थित बब्लू की दुकान के सामने ही पहुंचे ही थे कि अचानक हाईवे पर जा रही तेज रफ्तार कार के चालक ने अभय की बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही अभय और उनका साथी मो० याकूब बाइक सहित छिटककर सड़क किनारे बने नाले पर जा गिरे.
दुर्घटना के बाद भाग रही कार को ग्रामीणों ने पकड़ने के साथ पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल अभय और मो० याकूब को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर गए. जहां डाक्टरों ने अभय को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी .जबकि मो० याकूब की हालत गम्भीर बनी हुई है. पीड़ित पत्रकार के पिता सुरेन्द्र दीक्षित की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना करने वाले कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.