लखनऊ :राजधानी में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक होमगार्ड सहित दो लोगों की सड़क दुघर्टना (road accident in Lucknow) में मौत हो गई. पीजीआई थाना अंतर्गत एक ट्रक को कंबाइन मशीन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे चालक की मौत हो गई, वहीं रहीमाबाद में सड़क हादसे में घायल होमगार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई.
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली रोड स्थित सभा खेड़ा गांव में गलत दिशा से आ रही कंबाइन मशीन ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगने से ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को पीजीआई ट्राॅमा सेंटर टू पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया, वहीं खलासी का इलाज चल रहा है. ट्रक चालक के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है.
मो. एजाज अपने परिवार के साथ रायबरेली जनपद के दोस्तपुर गांव थाना बछरावां में रहते हैं. उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई मोहम्मद रियाज ट्रक चलाता था. वह बीते सोमवार रात करीब 4 बजे लखनऊ से ट्रक (यूपी 78 सीएन 4558) लेकर रायबरेली की ओर खलासी मो हमीद के साथ जा रहा था, वह पीजी थाना क्षेत्र के सभा खेड़ा के पास पहुंचा ही था, इस दौरान रायबरेली से लखनऊ की ओर गलत दिशा में आ रही कंबाइन मशीन से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर लगने से ट्रक चालक और खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के नजदीकी ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने ट्रक चालक मोहम्मद रियाज सिद्दीकी को मृत घोषित कर दिया व अन्य सभी का इलाज चल रहा है.
वहीं दूसरी ओर रहीमाबाद थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव निवासी राममूर्ति उर्फ रामपदारथ यादव होमगार्ड में जवान थे. सोमवार रात को अपनी मोटरसाइकिल (यूपी 32 एएफ 2376) से ड्यूटी कर अपने घर वापस जा रहा था. कटौली गांव के पास अपने गांव की मोड़ पर जैसे ही होमगार्ड जवान मुड़ा वैसे ही पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी थी. दुर्घटना में होमगार्ड जवान बुरी तरह से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां मंगलवार देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : LDA ने की बड़ी कार्रवाई, गोमती नगर विस्तार व सीतापुर रोड योजना से हटाए गए अवैध कब्जे