लखनऊ:राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में दो बुजुर्गों की मौत हो गई. होली त्यौहार पर रिश्तेदारों से मिलकर घौर लौट रहे एक मोटरसाइकिल की टक्कर से दूसरी की मारुति वैन ने टक्कर मार दी. इन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक ग्राम लोहारी कला थाना गोसाईगंज निवासी बृजलाल गांव में ही गुरुवार की सुबह पैदल वापस अपने घर की ओर आ रहे थे. तभी मोटरसाइकिल अज्ञात चालक द्वारा हनुमान मंदिर के पास बृजलाल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के बेटे राजेश कुमार की शिकायत पर मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है.