उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident In Lucknow: अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत - पुरैनी थाना क्षेत्र में हादसा

राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. इन दोनों मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

Accident In Lucknow
Accident In Lucknow

By

Published : Mar 9, 2023, 6:49 PM IST

लखनऊ:राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में दो बुजुर्गों की मौत हो गई. होली त्यौहार पर रिश्तेदारों से मिलकर घौर लौट रहे एक मोटरसाइकिल की टक्कर से दूसरी की मारुति वैन ने टक्कर मार दी. इन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक ग्राम लोहारी कला थाना गोसाईगंज निवासी बृजलाल गांव में ही गुरुवार की सुबह पैदल वापस अपने घर की ओर आ रहे थे. तभी मोटरसाइकिल अज्ञात चालक द्वारा हनुमान मंदिर के पास बृजलाल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के बेटे राजेश कुमार की शिकायत पर मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

वहीं, पुरैनी थाना के बंथरा निवासी लालाराम (50) बुधवार देर रात औरावा रोड से अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी लखनऊ की तरफ से आ रही मारुति वैगनआर चालक द्वारा कानपुर रोड थाना बंथरा के पास लालाराम को टक्कर मार दी जिससे लालाराम गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई ओम प्रकाश की शिकायत पर मारुति वैन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे कार्रवाई लग गई. इस मामले में बंथारा पुलिस का कहना है कि परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-Unnao में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details