उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो सड़क हादसों में मां बेटे समेत चार लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी - सड़क हादसा

राजधानी में दो अलग अलग जगहों पर सड़क हादसा हो गया. इस दौरान एक युवक व एक महिला की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 17, 2023, 6:47 AM IST

Updated : Jun 17, 2023, 7:23 AM IST

लखनऊ/प्रतापगढ़ :राजधानी में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की जान चली गई. पहला मामला कैसरबाग थाने अंतर्गत का है, जहां कैसरबाग पुराना आरटीओ के पास रात सड़क निर्माण कार्य के कारण उल्टी दिशा से आते वक्त बाइक सवार को डाले से टक्कर लग गई, जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई, वहीं पत्नी और तीन वर्षीय बेटा बुरी तरह से घायल हो गए. दूसरा मामला शाहमीना शाह दरगाह के पास का है, जहां डिवाइडर में एंबुलेंस टकराने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं प्रतापगढ़ के सांगीपुर थाना क्षेत्र के गोठवा ईंट भट्ठे के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां शुक्रवार की शाम बाजार जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रही एक महिला और उसके बेटे को तेज रफ्तार से आ रही बेकाबू कार ने रौंद दिया. जिससे घटना में मां और बेटे की मौत हो गई, जबकि दूसरे बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया है.

एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 'आदिलनगर निवासी संतोष विश्वकर्मा घरों में पर्दे लगाने का काम करता था. संतोष पत्नी नीतू और बेटे प्रियांशु (3) के साथ बंथरा के लतीफनगर में रिश्तेदार के घर मुंडन संस्कार में शामिल होने गया था. देर रात संतोष परिवार संग घर के लिए चल दिया. वह चारबाग होते हुए पुराना आरटीओ ऑफिस के पास पहुंचा था तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डाले ने बाइक में टक्कर मार दी. ठोकर लगते ही संतोष व उसका परिवार सड़क पर काफी दूर तक घिसटता चला गया. हादसे में संतोष के सिर और सीने में चोट लगी और खून बहने लगा. पत्नी और बेटा भी घायल हो गए. राहगीर मदद के लिए दौड़ पड़े. इस बीच डाला ड्राइवर मौके से फरार हो गया. राहगीरों की सूचना पर कैसरबाग पुलिस घायलों को बलरामपुर अस्पताल ले गई, वहां डॉक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया, वहीं नीतू और बेटे प्रियांशु का इलाज चल रहा है.'


पुलिस के मुताबिक, हरदोई के चुन्नी का पुरवा निवासी राम कुमारी (70) की तबीयत खराब होने पर बेटा भानू इलाज के लिए केजीएमयू लाया था. देर रात एंबुलेंस शाहमीना शाह के पास डिवाइडर से टकरा गई थी. इसके कारण एंबुलेंस में रखा ऑक्सीजन सिलेंडर राम कुमारी पर गिर गया था. गम्भीर रूप से घायल होने पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. इंस्पेक्टर चौक केके तिवारी ने बताया कि 'हादसे में राम कुमारी की तीमारदारी के लिए आए रामप्रकाश को भी चोट लगी थी तीमारदार को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है.'



पुलिस के मुताबिक, सांगीपुर के खदरी गोठवा गांव की मीनू देवी अपने पांच साल के बेटे ऋतिक व तीन साल के कार्तिक के साथ किठावर बाजार खरीदारी करने जा रही थीं. जहां गोठवा भट्ठा के पास सड़क किनारे बैठकर वह वाहन का इंतजार कर रही थीं. इसी दौरान किठावर छोटेगंज बाजार की तरफ से आ रही बेकाबू कार मां बेटों को रौंदते हुए पेड़ से टकरा गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को सांगीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मीनू देवी व उसके छोटे बेटे कार्तिक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे बेटे ऋतिक को परिजन इलाज के लिए गौरीगंज अमेठी ले गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक सांगीपुर निवासी राम किशोर शर्मा व उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया. प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव ने बताया कि 'कार चालक को हिरासत में लेकर कार जब्त कर लिया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद के युवक से एक लाख 41 हजार की ठगी, पुलिस और साइबर सेल की सक्रियता में वापस मिली रकम

Last Updated : Jun 17, 2023, 7:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details