लखनऊ: कोतवाली क्षेत्र के रहीमाबाद चौकी के अंतर्गत अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का उपचार लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
तेज रफ्तार कार ने वृद्ध को मारी टक्कर
पंचम खेड़ा निवासी परसादी हरदोई रहीमाबाद के कटरा गांव में अपनी बेटी के घर आए थे. सुबह वह उठकर घर से बाहर टहलने के लिए जा रहे थे. तभी लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी.
इस हादसे में परसादी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने तत्काल 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
बाइक और साइकिल की टक्कर
वहीं दूसरी घटना अदौरा मोड़ की है, जहां एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दी. इस हादसे में साइकिल सवार वारिस की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि बाइक सवार रामू और राजेश गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का इलाज लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है. वहां दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.