उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर - तेज रफ्तार लोडर वाहन

राजधानी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बंथरा इलाके में लोडर वाहन व ई रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत के चलते दो लोगों की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 28, 2023, 12:34 PM IST

लखनऊ : राजधानी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है. बंथरा इलाके में मंगलवार को तेज रफ्तार लोडर वाहन और ई रिक्शा में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में ई-रिक्शा चालक युवक सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज जारी है, वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है औऱ आगे की कार्यवाही में लग गई है.


पुलिस के मुताबिक, बंथरा के तेरवा गांव निवासी दुल्लू मौर्य का बेटा संजीत उर्फ छुटक्के (18) मंगलवार को ई-रिक्शा लेकर अपने घर से हरौनी आ रहा था. ई-रिक्शे पर उसके गांव के ही अभि (17) के अलावा एक 60 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग भी सवार था. बताते हैं कि सुबह करीब 9 बजे संजीत अपना ई रिक्शा लेकर जैसे ही बनी मोहान रोड स्थित सादुल्ला नगर चौराहे के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडर वाहन ने उसके ई-रिक्शा में जोरदार ठोकर मार दी. इस हादसे में रिक्शा चालक संजीत सहित तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी को आनन-फानन सरोजनीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लोक बंधु अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन लोकबंधु अस्पताल में पहुंचने के बाद इलाज के दौरान संजीत और बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक का अभी का इलाज जारी है.


एडीसीपी दाक्षिणी शशांक सिंह ने बताया कि 'ई-रिक्शा व लोडर वाहन की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, एक की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आगे की कार्यवाही की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : लखनऊ में बकरीद पर रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लें 29 जून की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था

ABOUT THE AUTHOR

...view details