उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत, दो घायल - सड़क हादसे में दो की मौत

राजधानी में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाएं (Two people died in a road accident) हो गईं. सड़क हादसों में एक निजी कम्पनी में कार्यरत महिला सहित दो लोगो की मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 10, 2023, 8:58 AM IST

लखनऊ : राजधानी में सोमवार को हुए दो सड़क हादसों (Two people died in a road accident) में एक निजी कम्पनी में कार्यरत महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई. बिजनौर थाना अंतर्गत एक बुलेरो ने टैम्पो को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे टेम्पो में बैठी महिला की मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर काकोरी थाना अंतर्गत आगरा एक्सप्रेस वे सर्विस लाइन पर खड़े व्यक्ति को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे बिहार निवासी ट्रक चालक की मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक, सरोजनीनगर के गौरी इलाके में किराए का मकान लेकर दिव्यांग अनुराग अपनी पत्नी (नेहा) (35) और दो बच्चों के साथ रह रहा था. मूलरूप से वह उन्नाव के असोहा का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, नेहा बिजनौर के माती स्थित एक कंपनी में कार्यरत थी. सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे वह घर से निकली थी. वह स्कूटर इंडिया चौराहे पर टेंपो में बैठकर ड्यूटी पर जा रही थी. टेंपो में दो लोग सवार थे. टेंपो बिजनौर रोड पर स्काई पब्लिक स्कूल के पास पहुंचा ही थी, तभी बिजनौर की ओर से आ रही एक बोलेरो ने टेंपो में टक्कर मार दी. टक्कर से टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया. टेंपो में बैठी दोनों सवारी टेंपो के नीचे आ गईं. इस बीच टेंपो व बोलेरो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गए. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से टेंपो को किनारे कराकर महिला को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी. वहीं टेम्पो सवार दूसरे व्यक्ति के पैर में चोट आई है, जिन्हें लोकबंधु अस्पताल भेजवाया गया.


इंस्पेक्टर बिजनौर मनोज सिंह भदौरिया के मुताबिक, दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है. गाड़ी नंबर के आधार पर चालकों की तलाश की जा रही है.


वहीं दूसरी ओर आगरा एक्सप्रेस वे सर्विस लाइन पर खड़े एक व्यक्ति को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे चालक की मौत हो गई. काकोरी इंस्पेक्टर रामेश्वर कुमार ने बताया कि नो एंट्री के कारण सरवन ने ई-रिक्शा से लदा ट्रक आगरा एक्सप्रेस वे पर ही खड़ा कर दिया. वह नीचे उतरकर किनारे खड़ा था. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उसे रौंद डाला, जहां बिहार के बेगुसराय निवासी (सरवन) की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमे दूसरा ट्रक चालक हरियाणा निवासी (बोरहान) घायल हो गया. सूचना पर काकोरी पुलिस पहुंची और घायल ट्रक चालक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें : विधान परिषद में स्नातक व शिक्षक पद पर प्रत्याशी घोषित, जानिए कौन हैं उम्मीदवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details