उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत - अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार श्रीनगर

देवप्रयाग में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों सहारनपुर-गगनोर यूपी के निवासी हैं.

srinagar news
सड़क दुर्घटना में दो की मौत.

By

Published : Jan 10, 2021, 2:12 PM IST

श्रीनगर :देवप्रयाग में एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना रविवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि कार सवार श्रीनगर से सहारनपुर जा रहे थे. दोनों मृतक सहारनपुर-गगनोर यूपी के रहने वाले हैं. एसओ देवप्रयाग महिपाल रावत ने घटना की पुष्टि की है. दोनों मृतकों के नाम शहाबुद्दीन (45) और खुर्सीद (30) है. दोनों मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक का सामान बेचने का काम करते थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है.

पढ़ें:ऋषिकेश: गत्ता फैक्ट्री मालिक ने एसडीएम पर लगाए आरोप गंभीर

देवप्रयाग एसओ महिपाल रावत ने बताया कि घटना में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों यूपी सहारनपुर के रहने वाले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details