लखनऊःयूपीपीसीएल घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू की तरफ से की जा रही है. इसमें डीएचएफएल कंपनी में फर्जी ब्रोकरेज कंपनियों की तरफ से 34 निवेश की बात सामने आई थी. इसके बाद कई गिरफ्तारियां हुई हैं. वहीं कई अधिकारियों से भी पूछताछ की गई है.
यूपीपीसीएल पीएफ घोटाले की परत दर परत खुल रही है. इस जांच की आंच में कई बड़े अधिकारी आए हैं. वहीं गुरुवार को ईओडब्ल्यू ने SMC कंपनी के डिप्टी डायरेक्टर आलोक गर्ग और महेश गुप्ता को गिरफ्तार किया. ईओडब्ल्यू इनसे पूछताछ कर रही है.