उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना वायरस से एक पुलिसकर्मी समेत दो मरीजों की मौत - death due to corona in lucknow

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक पुलिसकर्मी समेत दो मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. मृतकों के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने की व्यवस्था स्वास्थ विभाग की तरफ से की जा रही है.

lucknow corona news today
लखनऊ में कोरोना से दो लोगों की मौत

By

Published : Jun 30, 2020, 5:05 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इस वजह से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

लखनऊ में कोरोना से दो लोगों की मौत
राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मंगलवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. यह दोनों मरीज लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती थे. दोनों का इलाज केजीएमयू अस्पताल मे चल रहा था. बीते दिनों दोनों को संदिग्ध मानते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना सैंपल टेस्ट किया गया था. इसके बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को इलाज के लिए केजीएमयू में भर्ती कराया गया.

केजीएमयू की तरफ से दोनों मरीजों की मौत की पुष्टि की गई है. दोनों मरीजों में एक 45 वर्षीय मरीज राजधानी लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र का है. वह लखनऊ पुलिस मुख्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे थे. दूसरा 40 वर्षीय मरीज ठाकुरगंज का निवासी है. राजधानी लखनऊ में आज कोरोना से दोनों मरीजों की मौत हो गई.

लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 21 हो चुका है. मरीजों की मृत्यु के बाद परिजनों को गाइडलाइंस के बारे में जागरूक करते हुए शवों को सौंप दिया गया है. साथ ही कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत ही सभी क्रियाएं करने के लिए कहा गया है. उसके साथ-साथ उन सभी परिजन जो लोग मृत व्यक्ति के संपर्क में आये हैं, उन सभी के सैंपल लेने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details