उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बर्थडे पार्टी में दो पक्ष आपस में भिड़े, कई घायल - लखनऊ में दो पक्षों में मारपीट

यूपी के लखनऊ में एक बर्थडे पार्टी में मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लखनऊ में दो पक्षों में मारपीट.
लखनऊ में दो पक्षों में मारपीट.

By

Published : Jul 20, 2020, 5:12 AM IST

लखनऊ: थाना पीजीआई इलाके में बर्थडे पार्टी के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. इनमें से एक की हातल गंभीर बताई जा रही है. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.

जानें पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक अंबेडकर पुरम निवासी वीर यादव इलाके का दबंग है. ये अक्सर इलाके में मारपीट की घटनाओं को अंजाम देता है. वहीं सेक्टर 7C निवासी विपिन कनौजिया का वीर यादव से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. बीते शुक्रवार को वीर यादव को वृंदावन योजना के सेक्टर 5 के पास विपिन कनौजिया ने अपने गुट के साथियों के साथ मिलकर वीर यादव की पिटाई कर दी थी. इसकी वीर यादव ने पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी थी.

पुलिस ने मामला एनसीआर में दर्ज कर कार्रवाई की थी. इससे नाराज वीर यादव ने एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए विपिन की जमकर पिटाई की. इसके साथ ही घटनास्थल पर खड़ी कारों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस दौरान कई लोगों को चोटें आईं. वहीं बलदेव बिहार निवासी रितिक गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

इंस्पेक्टर पीजीआई ने बताया कि संदीप पाल की तहरीर पर वीर यादव और उनके 50 अज्ञात साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details