लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए गोंडा और बहराइच के मध्य दो जोड़ी विशेष अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है. कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन स्पेशल ट्रेनों को अनारक्षित एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाएगा.
ट्रेन 0537 गोंडा बहराइच अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 मार्च से रोजाना गोंडा से 6:15 बजे रवाना होगी. ट्रेन गंगा धाम से 9:21 बजे छूटकर गोंडा 9:45 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में डेमू के 6 कोच लगाए जाएंगे.
गोंडा से 15:30 बजे होगी रवाना
05373 गोंडा-बहराइच अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 मार्च से रोजाना गोंडा से 15:30 बजे रवाना होगी. ट्रेन गंगा धाम से 19:11 बजे छूटकर गोंडा 19:35 बजे पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों व उनके साथ सह यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान रखते हुए भारत सरकार ने कोविड-19 सुरक्षा मानकों के पालन करने के निर्देश जारी किए हैं.
इन ट्रेनों का भी होगा संचालन
वहीं रेलवे प्रशासन ने ट्रेन 05375 गोरखपुर-गोंडा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 मार्च से, 05376 गोंडा-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 मार्च, 05377 गोरखपुर नौतनवा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 15 मार्च से व ट्रेन 05378 नौतनवा-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 मार्च से चलाने का निर्णय लिया है.