उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झारखंड में 7 किलो अफीम के साथ यूपी के दो तस्कर गिरफ्तार - banda news

चतरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने सात किलो गीला अफीम के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्कर गाड़ी में छिपाकर अफीम के खेप को ले जाने की फिराक में थे.

एसडीपीओ अविनाश कुमार.
एसडीपीओ अविनाश कुमार.

By

Published : Nov 29, 2020, 1:55 PM IST

लखनऊ/चतराः जिला पुलिस ने सक्रिय अफीम तस्करों पर शिकंजा कसा है. एसपी ऋषभ झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना पुलिस ने सात किलो गीला अफीम के साथ अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान दोनों तस्करों की गिरफ्तारी चतरा-रांची मुख्य पथ एनएच-99 पर स्थित किशुनपुर इलाके के न्यू पेट्रोल पंप के पास हुई है.

जानकारी देते एसडीपीओ अविनाश कुमार.
प्लास्टिक के पैकेट में अफीम बरामदप्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से सात प्लास्टिक के पैकेट में अलग-अलग बंद सात किलो गिला अफीम के अलावा तस्करी में प्रयुक्त कंटेनर गाड़ी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर गाड़ी में छिपाकर अफीम की खेप ले जाने की फिराक में थे. जिसकी सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर अभियान चलाया गया. गिरफ्तार तस्कर राजा प्रसाद उत्तर प्रदेश के बांदा और शैलेश यादव कुशीनगर जिला का रहने वाला है. एसडीपीओ ने बताया कि अफीम खरीद बिक्री में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस के इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details