लखनऊःखंड स्नातक निर्वाचन के लिए एलपीएस के फाउंडर एसपी सिंह की पत्नी और पूर्व विधान परिषद सदस्य कांति सिंह ने नामांकन किया है. इनका आरोप है कि इनके नाम से दूसरा नामांकन कर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है. जिससे इनके वोट बैंक में कमी आ सके.
खंड स्नातक निर्वाचन के लिए नामांकन. गिनाए अपने काम
प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा कांति सिंह ने बताया कि उनके पति बीते कार्यकाल के दौरान 2014 से लेकर अब तक पूरी निष्पक्षता से 7 जनपदों में विकास के लिए कार्य किया है. अपनी निधि से 70 सोलर लाइटें लगवाया है. पंप, सड़क निर्माण, विद्यालय में भवन और शौचालय निर्माण, विद्युतीकरण, कचहरी में टीन शेड और गरीबों के इलाज हेतु अनुदान, गरीब लड़कियों के विवाह में आर्थिक सहायता की है.
गरीब परिवारों की गई मदद
वहीं बताया कि महिला कल्याण बाल विकास स्वास्थ्य शिक्षा के लिए सदैव उनके द्वारा कार्य किया गया है. कंप्यूटर शिक्षा की उपयोगिता विषय पर उच्च सदन में अपनी बात रखी. जिससे सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर की पढ़ाई और अच्छे ढंग से कराई जाए. बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा देना अति आवश्यक है, जिससे बच्चे ज्ञान अर्जित कर सकें. कोरोना काल में आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवा आर्सेनिकम एल्बम-30 को 7 जनपद में लगभग 90,000 से अधिक परिवारों को निःशुल्क वितरित किया गया.
इन मुद्दों पर लड़ रही हैं चुनाव
कांति सिंह ने बताया कि वह इस बार शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू कराना, जनकल्याण के कार्यों को संपन्न कराना, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, शिक्षामित्रों की मांगों को उचित वेतन दिलाना, संविदा कर्मियों को नियमित कराना, जैसे कई मुद्दों को अपने शपथ पत्र में शामिल किया है.