उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

New Year Celebration: दिल्ली पुलिस ने जारी की गाइडलाइन्स, देखें क्या-क्या हैं पाबंदियां - दिल्ली में भी लगा दो दिन का नाइट कर्फ्यू

दिल्ली में कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने दो दिन का नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. राजधानी में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा.

नाइट कर्फ्यू
नाइट कर्फ्यू

By

Published : Dec 31, 2020, 8:01 PM IST

नई दिल्ली: वर्ष 2020 आज खत्म होने वाला है और कुछ घंटे बाद नया साल शुरू हो जाएगा. लेकिन कोरोना महामारी के चलते देश के कुछ राज्यों की तरह दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 31 दिसंबर और 1 जनवरी को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा रहेगा. भारत में कई राज्यों ने यह गाइडलाइन जारी कर दी है, ताकि सार्विजनिक स्थानों पर भीड़ ने जुटे और कोरोना न फैले.

आदेश

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव विजय देव द्वारा जारी आदेश में राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. एक आदेश के अनुसार, 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी 2021 सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी उत्सव कार्यक्रम, पार्टी और सभाओं की अनुमति नहीं है.

कई राज्यों में कार्यक्रमों की अनुमति नहीं

इसी तरह मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब समेत तमाम राज्यों के बड़े शहरों में सार्वजनिक जश्न पर रोक लगी है. अधिकांश स्थानों पर रात 12 बजे तक कार्यक्रमों की अनुमति नहीं है. लोगों से अपील की है कि वे घरों में रहकर ही नए साल का स्वागत करें.

ये भी पढ़े:-निर्यात के लिहाज से अच्छा रहेगा नया साल, गिरावट थमने का अनुमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details