उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मामलों में आई कमी, UP में मिले दो मरीज - corona patients in Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार सुबह प्रदेश में केवल दो नए मरीज मिले हैं.

कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण

By

Published : Sep 26, 2021, 1:05 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में रविवार सुबह दो नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोविड केस कम हो रहे हैं. रविवार को 8 जिलों में ही नए मरीज मिले. कहीं भी दोहरे अंकों में नए केस नहीं पाए गए हैं. बीते शनिवार को 24 घंटे में 2 लाख 10 हजार 452 सैम्पल की टेस्टिंग हुई. प्रदेश के 30 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है. वहीं प्रदेश में वायरल बुखार से हर कोई पीड़ित है. डेंगू का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में रोजाना 500 से अधिक लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं.


प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 624 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में कोविड टेस्टिंग में 67 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला. वर्तमान में 192 कोरोना संक्रमितों का इलाज हो रहा है. औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है.

अभी तक कोविड टीकाकरण के लिए प्रदेश की 52.78% आबादी ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है. अब तक 7 करोड़ 94 लाख लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है. इसी प्रकार 1 करोड़ 73 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है. प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 09 करोड़ 68 लाख से अधिक हो चुका है. प्रदेश के 30 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है. अब तक 7 करोड़ 69 लाख 25 हजार 210 सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है. यह यूपी में हुई सर्वाधिक टेस्टिंग है.


कोविड की वर्तमान स्थिति के अनुसार प्रदेश के 30 जनपदों (अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, भदोही, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, सहारनपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सुलतानपुर) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details