लखनऊः यूपी में कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या 14155 हैं. जिनमें से 6,142 होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 1275 मरीज प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. अन्य सभी सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं. वहीं ब्रिटेन से वापस लौटे दो कोरोना संक्रमित मरीजों के अंदर कोरोना का नया वेरिएंट (New Coronavirus Strain) पाया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार ने बताया कि ब्रिटेन से वापस आए यात्री और उनसे संपर्क में आए 2500 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें 2112 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
यूके से वापस लौटे यूपी में 565 यात्री लापता
यूनाइटेड किंगडम से वापस लौटे यात्रियों की लगातार जांच कराई जा रही है. इसी बीच मेरठ और गाजियाबाद में कोरोना के नए वेरिएंट मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. यूके से वापस लौटे 10 अन्य कोरोना वायरस संक्रमित के सैंपल स्ट्रेन टू की जांच के लिए भेजे गए हैं. भारत सरकार ने यूनाइटेड किंगडम से उत्तर प्रदेश पहुंचे 1655 लोगों की सूची सौंपी थी, जिनमें से 1090 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग अभी तक 565 यात्रियों को चिन्हित नहीं कर पाया है. यह यात्री उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मौजूद हैं, ऐसे में अगर इनमें से किसी के अंदर स्ट्रेन टू मौजूद होगा तो आने वाले दिनों में स्थिति गंभीर हो सकती है.