उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के दो नए मरीज मिले, सक्रिय केस की संख्या हुई सात - Lohia Institute Lucknow

उत्तर प्रदेश में कोरोना के नए वैरियंट जेएन-1 धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है. लखनऊ में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार नया वैरियंट ज्यादा घातक नहीं है, फिर भी ऐहतिहात रखना बेहद जरूरी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 29, 2023, 3:57 PM IST

लखनऊ : यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा शुरू हो गया है. गुरुवार को दो पॉजिटिव मरीज मिले. ये मरीज लखनऊ के चंदननगर और सरोजनीनगर क्षेत्र में मिले हैं. बीते बुधवार को दो लोग कोरोना की चपेट में आ गए थे. इसके बाद लखनऊ में कोरोना के सात सक्रिय मरीज हो गए हैं. राहत की बात यह है कि सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं.



बीते दिन आलमबाग निवासी दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसमें एक बच्ची व एक पुरुष मरीज शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दोनों मरीजों की तबीयत सामान्य है. हल्की सर्दी, जुकाम और बुखार जैसे लक्षण हैं. सभी मरीज होम आईसोलेशन में हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों की सेहत की निगरानी कर रही है. मुफ्त दवाएं मुहैया कराई गई हैं. फोन से मरीजों की सेहत का हाल लिया जा रहा है. संक्रमितों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं. संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई गई है.


जांच का दायरा बढ़ा :सांस फूलने, बुखार और सर्दी-जुकाम से पीड़ित मरीजों की कोरोना जांच कराई जा रही है. अस्पतालों की ओपीडी में प्रतिदिन 30 से 40 मरीज आ रहे हैं. लोकबंधु अस्पताल में लक्षणों के आधार पर आठ लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. बलरामपुर अस्पताल में पांच लोगों की जांच कराई गई है. सिविल अस्पताल में छह मरीजों के जांच कराई गई.

लोहिया संस्थान की उपलब्धियां

  • लोहिया प्रदेश का पहला सरकारी मेडिकल संस्थान है जिसे एनएबीएच की मान्यता मिली है.
  • 13 नई पीजी और चार डीएनबी सीटों की मान्यता मिली.
  • अस्पताल प्रशासन, क्लीनिकल हेमेटोलॉजी, प्रजनन चिकित्सा और पीडिया हेपेटोलॉजी यूनिट शुरू.
  • ऐसे मरीज जिन्हें सुनाई नहीं देता है उन्हें कॉक्लियर इंप्लांट्स की सुविधा.
  • कुपोषित बच्चों के लिए बाल पोषण पुनर्वास केंद्र स्थापित.
  • कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए कल्याण सिंह सुपरस्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट से करार.
  • 35 डॉक्टरों की भर्ती की गई. 35 डॉक्टरों को प्रोन्नति दी गई.
  • 376 नर्स, 14 लिपिक, 17 फार्मासिस्ट, नौ ट्यूटर्स भर्ती, 200 पैरामेडिकल के प्रमोशन.
  • गर्ल्स हॉस्टल, नर्सिंग हॉस्टल, मैटरनल आईसीयू, एनआईसीयू, नई इमरजेंसी यूनिट, थैलेसीमिया वार्ड रैन बसेरों का नवीनीकरण पूरा, अंतिम दौर में न्यूरो साइंस सेंटर का काम.

लोहिया संस्थान में 1132 बेड नया अस्पताल बनेगा

लोहिया संस्थान में मरीजों की सहूलियतों के लिए 1132 बेड नया अस्पताल बनेगा. इसका प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजा जा चुका है. पहले चरण के तहत 732 बेड का नया अस्पताल ब्लॉक बनेगा. द्वितीय चरण में 400 बेड बढ़ेंगे. चेन्नई और बेंगलुरु के आर्किटेक्ट्स ने भवनों का डिजाइन तैयार किया है. लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि नए अस्पाताल भवन का डीपीआर सरकार को सौंपा जा चुका है. जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है. 100 बेड की क्रिटिकल केयर मेडिसिन यूनिट बनेगी. साथ ही इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम बनेगा. एक ही छत के नीचे गुर्दा, बोन मैरो और लिवर प्रत्यारोपण होगा. इस दिशा में काम चल रहा है. यहां अब कैंसर पीड़ित बच्चों को भी इलाज मिलेगा. इसके लिए पीडियाट्रिक आंकोलॉजी यूनिट बनेगी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, एमबीबीएस छात्रों, नर्सिंग व रेजिडेंट डॉक्टरों के लिए हॉस्टल बनेगा. संस्थान के मुख्य भवन को एकेडमिक ब्लॉक से जोड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा.




यह भी पढ़ें : कोविड पॉजिटिव मरीजों को वायरस के डर से हो रही सांस लेने में समस्या, जानिए विशेषज्ञों की राय

UP Covid News : नया वैरिएंट ओमीक्रोन बच्चों के लिए बेहद खतरनाक, ऐसे रखें ख्याल

नार्मल इन्फ्लूएंजा की तरह ही है कोविड का नया वैरियंट जेएन-1, विशेषज्ञों ने बताए बचने के सटीक उपाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details