उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एक ही परिवार से मिले कोरोना के दो नए मरीज, संख्या पहुंची 167 - लखनऊ में कोरोना के नए मामले

राजधानी में एक ही परिवार से दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. दोनों मरीजों को लेवल 1 कोविड 19 अस्पताल में भर्ती किया गया. अब तक राजधानी में कुल मरीजों की संख्या 167 हो गई है.

एक ही परिवार से मिले कोरोना के दो नए मरीज
एक ही परिवार से मिले कोरोना के दो नए मरीज

By

Published : Apr 20, 2020, 11:43 AM IST

लखनऊ: जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केजीएमयू की तरफ से आई रिपोर्ट में दो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें दोनों महिलाएं एक ही परिवार की हैं. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों को क्वारंटाइन पर रखा था. दोनों मरीजों को लेवल 1 कोविड 19 अस्पताल में भर्ती किया गया.

लखनऊ में कुल मरीजों की संख्या पहुंची 167
बीते दिनों की स्वास्थ विभाग ने सदर और नजीराबाद से ज्यादा मरीज आने के बाद यह निर्णय लिया था कि इन क्षेत्र में कोरोनावायरस के लिए सैंपल की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके बाद से सैंपल रोजाना भेजे जा रहे हैं. राजधानी लखनऊ में कुल दो नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. दोनों नए मरीज तोपखाना क्षेत्र के एक ही परिवार के हैं. हालांकि मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आए सभी लोगों की सूची तैयार कर रहा है. लखनऊ में दो नए पॉजिटिव केस आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 167 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details