उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो नए पुलों से राजधानी वासियों को मिलेगी जाम से निजात - लखनऊ लोक निर्माण विभाग

लखनऊ में रहने वालों को जल्द ही जाम से निजात मिलने वाला है. लोक निर्माण विभाग शहर में दो पुलों का निर्माण करने वाला है. पुल के लिए पांच करोड़ 81 लाख 25 हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है.

दो नए पुलों का निर्माण
दो नए पुलों का निर्माण

By

Published : Jan 3, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 9:18 PM IST

लखनऊ: राजधानी वासियों को जल्द ही जाम से निजात मिल जाएगी. लोक निर्माण विभाग शहर में दो पुलों का निर्माण करने वाला है. दो सेतु के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई है. सर्वोदय नगर-रहीम नगर मार्ग के कुकरैल नाला पर इन दो पुलों का निर्माण कार्य कराया जाएगा. इस पर 23 करोड़ 25 लाख 2 हजार रुपये की लागत आएगी. सरकार ने यह धनराशि मंजूर कर दी है. पांच करोड़ 81 लाख 25 हजार रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी गई है.

दो पुलों का होगा निर्माण
वित्तीय वर्ष 2020- 21 में राज्य योजना के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग लखनऊ में सर्वोदय नगर-रहीम नगर मार्ग और कुकरैल नाला पर दो पुलों का निर्माण शुरू कर देगा. उत्तर प्रदेश शासन के उप सचिव राजेश कुमार अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष को धनराशि स्वीकृत होने के संबंध में जानकारी दे दी है.

इन इलाकों को मिलेगी जाम से निजात
कुकरैल फ्लाईओवर से पीएसी, वायरलेस वाली सड़क को एक पुल जोड़ेगा. इससे महानगर अलीगंज का ट्रैफिक सुगम हो जाएगा. दूसरा पुल सर्वोदय नगर चौराहे से रहीम नगर, विकास नगर को जोड़ेगा. इससे यहां एक पुराना और एक नया पुल हो जाएगा. पुलों के निर्माण से शहरवासियों को आवागमन में सहूलियत मिलने वाली है.

Last Updated : Jan 3, 2021, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details