लखनऊ:जनपद के संभागीय परिवहन कार्यालय में अधिकारियों की कमी के चलते आम जनता को पिछले कई माह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब उनके काम समय पर संपन्न हो सकेंगे. मुख्यालय की तरफ से आरटीओ कार्यालय में अस्थायी तौर पर दो एआरटीओ को तैनाती दे दी गई है. इनमें से एक एआरटीओ सारथी का कार्यभार देखेंगे, तो दूसरे वाहन से संबंधित कार्यों को संपन्न कराएंगे.
अधिकारियों को मिला यह जिम्मा
संभागीय परिवहन अधिकारी आरपी द्विवेदी ने बताया कि मुख्यालय पर तैनात दो अधिकारियों अमित राजन राय और सुरेंद्र सिंह को लखनऊ के आरटीओ कार्यालय में अस्थायी तौर पर नियुक्त किया गया है. एआरटीओ अमित राजन राय लाइसेंस से संबंधित सभी काम संपन्न कराएंगे, तो सुरेंद्र सिंह को वाहन से संबंधित सभी कामों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि मुख्यालय पर फील्ड के काफी अधिकारी तैनात थे, जबकि फील्ड में अधिकारियों की कमी थी. इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन आयुक्त मुख्यालय की तरफ से दोनों अधिकारियों को अस्थायी तौर पर आरटीओ कार्यालय में तैनात किया गया है.
कई माह बाद मिलेगी राहत
आरटीओ कार्यालय में एआरटीओ संजय तिवारी के छुट्टी पर जाने के बाद यहां की कमान देवा रोड एआरटीओ कार्यालय की एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला को सौंपी गई, लेकिन वह भी छुट्टी पर गई हुई हैं. इसके बाद कार्यालय में तैनात एआरटीओ प्रवर्तन सिद्धार्थ यादव को एआरटीओ प्रशासन का भी कार्यभार सौंपा गया, जिसके चलते उन पर काफी वर्कलोड हो गया था. अब दो एआरटीओ की तैनाती से अधिकारियों के साथ ही आवेदकों को भी काफी राहत मिलेगी. समय पर उनके काम पूरे हो सकेंगे.
लखनऊ: आरटीओ कार्यालय में हुई दो एआरटीओ की तैनाती - two new arto posted at rto office
लखनऊ के आरटीओ कार्यालय में दो एआरटीओ की तैनाती की गई है. मुख्यालय की तरफ से आरटीओ कार्यालय में अस्थायी तौर पर दो एआरटीओ को तैनाती दे दी गई है. इनमें से एक एआरटीओ सारथी का कार्यभार देखेंगे, तो दूसरे वाहन से संबंधित कार्यों को संपन्न कराएंगे.
संभागीय परिवहन कार्यालय.