लखनऊ: राजधानी में एक तरफ बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए लखनऊ में पुलिस कमिश्नरी लागू की गई थी. हालांकि, पुलिस कमिश्नरी से भी अपराधियों पर कोई भी अंकुश लगता नजर नहीं आ रहा है. अपराधी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रक है.
बदमाशों ने शानिवार को हत्या की दो वारदातों को अंजाम देकर पुलिस व्यवस्था की पोल खोल दी. हत्या की घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में जहां एक तरफ 35 साल के राजकुमार की हथौड़े से कूंचकर हत्या की गई.
वहीं दूसरी ओर सआदतगंज के नवीननगर में 40 साल की महिला की हत्या की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर जल्द ही घटना के खुलासे का दावा कर रही है.
इसे भी पढ़ें -खुलासा: जमीनी विवाद में भांजे ने मामा की कुल्हाड़ी से काटकर की थी हत्या
ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित एक घर में 35 साल के राजकुमार की हथौड़े से कूंचकर निर्मम हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के पास से ही हत्या में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा बरामद किया है. पुलिस मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.