लखनऊ: संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में अलग-अलग जिलों से कोरोना वायरस के सैंपल की जांच की जा रही है. इसी में औरैया जिले के 2 नमूनों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इस वक्त एसजीपीजीआई के कोविड-19 वार्ड में 9 मरीज भर्ती हैं. राजधानी के एसजीपीजीआई में 8 अप्रैल की शाम से लेकर 9 अप्रैल की दोपहर तक में आए कोरोना वायरस के नमूनों की जांच की गई. पीजीआई में ट्राइएज में 16 व्यक्ति आए थे. इनमें से 11 व्यक्तियों के नमूने लिए गए थे. इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई. एहतियात के तौर पर सभी को होम क्वॉरन्टाइन की सलाह दी गई है.
लखनऊ: SGPGI में औरैया के दो नमूनों में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित एसजीपीजीआई में औरैया से आए दो नमूनों की जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है. आपको बता दें कि अभी एसजीपीजीआई के कोरोना वायरस वार्ड में नौ मरीज भर्ती हैं.
इसके अलावा संस्थान में बांदा से 2, बाराबंकी से 19, सुलतानपुर से 8, औरैया से 11, चित्रकूट से 6, कानपुर नगर से 5, अमेठी से 2 सैंपल समेत कुल 53 नमूनों की जांच की गई है. इनमें औरैया के दो नमूनों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके अलावा संस्थान के ही 27 स्वास्थ्य कर्मचारियों के नमूने भी लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. एसजीपीजीआई की कोरोना वार्ड में भर्ती 4 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके अलावा 5 नए मरीज भी कोविड-19 वार्ड में भर्ती किए गए हैं. इस वक्त संस्थान के कोरोना वार्ड में कुल 9 मरीज भर्ती हैं.
इसे भी पढ़ें-COVID-19: UP में कोरोना के 30 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 395