लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन के आज तीसरे दिन 2 नामांकन पत्र खरीदे गए. इससे पहले 20 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं. अब कुल 22 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. सबसे खास बात यह है कि 12 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए अब तक 22 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं जिनमें भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 10 नामांकन पत्र, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की तरफ से दो-दो नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. वहीं 10 नामांकन पत्र अन्य लोगों की तरफ से खरीदे गए हैं.
दिलचस्प होगा चुनाव
विधान परिषद के चुनाव काफी दिलचस्प होने वाले हैं. राजनीतिक दलों के विधायकों की संख्या के आधार पर बीजेपी 10 विधान परिषद सदस्य, समाजवादी पार्टी एक विधान परिषद सदस्य जिताने की स्थिति रखती है. जबकि सपा-बसपा की तरफ से दो-दो नामांकन पत्र खरीदे गए हैं. ऐसे में इन दोनों दलों की तरफ से विधान परिषद चुनाव में अपने प्रत्याशी जिताने में विधायकों का समर्थन जुटाना बड़ी चुनौती है. यह भविष्य की राजनीति के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बसपा व कांग्रेस के बागी विधायकों पर भी सभी दलों की नजर है.