उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : राज्यसभा सीट के लिए हुए दो और नामांकन - यूपी न्यूज

अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए मंगलवार को दो और नामांकन दाखिल किये गये. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला और निर्दलीय महेश शर्मा ने पर्चा दाखिल किया है. अगर चार सितंबर को इन दोनों में से एक का नामांकन वापस नहीं हुआ तो जफर इस्लाम को 11 सितंबर को मतदान का सामना करना पड़ेगा.

राज्यसभा सीट के लिए दो और नामांकन
राज्यसभा सीट के लिए दो और नामांकन

By

Published : Sep 2, 2020, 8:33 AM IST

लखनऊ : अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट के लिए मतदान होना है. बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर जफर इस्लाम ने शनिवार को ही पर्चा दाखिल किया था. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला और निर्दलीय महेश शर्मा ने भी पर्चा दाखिल किया है. अगर चार सितंबर को इन दोनों में से एक का नामांकन वापस नहीं हुआ तो जफर इस्लाम को 11 सितंबर को मतदान का सामना करना पड़ेगा. वहीं नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 1 सितंबर थी. 2 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. नाम वापसी की अंतिम तारीख 4 सितंबर है और 11 सितंबर को मतदान होना है. मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. मतगणना 11 सितंबर को शाम 5 बजे की जाएगी. वहीं 14 सितंबर को परिणाम की घोषणा होगी.

ज्ञात हो कि अमर सिंह समाजवादी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे. लंबी बीमारी के बाद बीते एक अगस्त को उनका निधन हो गया था. अमर सिंह का चार जुलाई 2022 तक कार्यकाल बाकी था. यानी कि राज्यसभा की इस रिक्त सीट के लिए चुने जाने वाले सदस्य का करीब ढाई साल का कार्यकाल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details