लखनऊ:हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपी रईस अहमद व आसिफ रजा को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों ने कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी अशफाक व मोइनुद्दीन की मदद की थी. अशफाक व मोइनुद्दीन हत्या को अंजाम देने के बाद लखीमपुर भाग गए थे. जहां पर गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने मुख्य आरोपियों को शरण दी व नेपाल भगाने में मदद की थी.
लखनऊ: कमलेश तिवारी के हत्यारों की मदद करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - kamlesh tiwari
हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों पर कमलेश तिवारी हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को शह देने और नेपाल पहुंचाने में मदद करने का आरोप है.
लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर 2019को उनके घर पर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों मुख्य आरोपी अशफाक व मोइनुद्दीन गुजरात भाग गए थे. जिसके बाद एटीएस गुजरात व लखनऊ की एसआईटी टीम ने दोनों आरोपियों को गुजरात बॉर्डर से गिरफ्तार किया था.
पुलिस को लंबे समय से इन दोनों आरोपियों की तलाश थी. गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ ही दोनों आरोपियों पर 25- 25 का इनाम भी रखा गया था. डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में लखनऊ पुलिस की एक टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.