लखनऊ :देश में धीरे-धीरे अपने पांव पसार रहे मंकीपॉक्स को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह सर्तक है. सोमवार को प्रदेश में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज पाए गए हैं. त्योहार को देखते हुए प्रदेश में कोरोना के साथ ही मंकीपॉक्स का खतरा भी बढ़ता दिख रहा है. इस दौरान संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गए हैं. इनमें एक लखनऊ और दूसरा शाहजहांपुर से है. मंकीपॉक्स के लक्षण मिलने के बाद जांच के लिए इनके सैंपल कलेक्ट किए गए थे.
शाहजहांपुर के रहने वाले छह साल के एक बच्चे को बुखार आ रहा था. इसके बाद उसके शरीर में फफोले पड़ गए. परिवार वालों ने उसको मेडिकल कॉलेज में दिखाया. मंकीपॉक्स के लक्षण मान कर डॉक्टरों ने बच्चे को वार्ड में भर्ती कर लिया. अब उसकी जांच कराई जा रही है. वहीं, राजधानी के फैजुल्लागंज के संस्कृतपुरम में एक बच्चे में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण दिखे थे. जिसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.