उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रविवार सुबह ब्लू लाइन के दो मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद, शनिवार रात से चलेगा मरम्मत कार्य

रविवार को मेट्रो की ब्लू लाइन पर मरम्मत कार्य किया जाएगा. यह मरम्मत कार्य राजीव चौक से झंडेवालान के बीच चलेगा. इसके चलते द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच चलने वाली ब्लू लाइन मेट्रो के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया गया है. इस दौरान रविवार सुबह 7 बजे तक झंडेवालान और आरके आश्रम मार्ग स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेगा.

etv bharat
मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद

By

Published : Apr 15, 2022, 10:20 PM IST

नई दिल्ली :रविवार को मेट्रो की ब्लू लाइन पर मरम्मत कार्य किया जाएगा. यह मरम्मत कार्य राजीव चौक से झंडेवालान के बीच चलेगा. इसके चलते द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच चलने वाली ब्लू लाइन मेट्रो के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया गया है. इस दौरान रविवार सुबह 7 बजे तक झंडेवालान और आरके आश्रम मार्ग स्टेशन यात्रियों के लिए बंद रहेगा.

डीएमआरसी के मुताबिक हर रविवार को दिल्ली के अलग-अलग ट्रैक पर मरम्मत कार्य किया जाता है. इस बार आगामी रविवार को ब्लू लाइन पर राजीव चौक से लेकर करोल बाग तक ट्रैक की मरम्मत का कार्य किया जाएगा. यह कार्य शनिवार देर रात से लेकर रविवार सुबह 7 बजे तक चलने का अनुमान है. इस वजग से रविवार को सुबह 7 बजे तक ब्लू लाइन पर राजीव चौक से झंडेवालान मेट्रो स्टेशन तक यात्रियों को मेट्रो सेवा नहीं मिलेगी. सुबह 7 बजे के बाद यहां मेट्रो सेवा बहाल कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें :अच्छी खबर! अब किसान ड्रोन से कर सकेंगे फसलों में खाद का छिड़काव

डीएमआरसी के मुताबिक आरके आश्रम मार्ग और झंडेवालान मेट्रो स्टेशन रविवार सुबह 7 बजे तक पूरी तरीके से बंद रहेगा. अन्य स्टेशनों पर सामान्य रूप से मेट्रो सेवा चलती रहेगी. ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली से लेकर राजीव चौक और करोल बाग से लेकर द्वारका सेक्टर 21 के बीच मेट्रो सेवा सामान्य रूप से चलेगी. इस बारे में अनाउंसमेंट करके यात्रियों को जानकारी दी जाएगी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details