लखनऊ: प्रदेश सरकार धान व मक्का की खरीदारी को लेकर सख्त है. साथ ही खरीद में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जा रही है. खरीद में लापरवाही बरतने पर मंगलवार को अलीगढ़ और प्रतापगढ़ के विपणन निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया. निलंबित किए गए दोनों प्रभारी उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के भी दोषी थे.
धान खरीद में लापरवाही बरतने पर दो विपणन निरीक्षक निलंबित - धान की खरीद में लापरवाही बरतने पर विपणन निरीक्षक निलंबित
उत्तर प्रदेश में धान खरीद में लापरवाही बरतने पर दो विपणन निरीक्षकों को निलंबति कर दिया गया है. इसमें अलीगढ़ और प्रतापगढ़ के विपणन निरीक्षक शामिल हैं.
खरीद में लापरवाही बरतने के मामले में इन दोनों को प्रदेश के खाद व रसद विभाग द्वारा निलंबित किया गया है. जिनमें से अलीगढ़ के धनीपुर मंडी के विपणन निरीक्षक वीर अर्जुन सिंह और प्रतापगढ़ के संग्रामगढ़ मंडी प्रभारी ज्योत्सना सिंह शामिल हैं.
केंद्रों पर तैनात निरीक्षक रहते थे अनुपस्थित
प्रदेश के खाद्य आयुक्त मनोज सिंह चौहान ने बताया कि इन दोनों को उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने पर निलंबित किया गया है. खाद आयुक्त ने बताया कि यह दोनों लगातार विभागीय अधिकारियों के आदेशों को नजरअंदाज कर रहे थे. मौके पर इन दोनों को मंडियों से अनुपस्थित पाया गया था.
TAGGED:
लखनऊ की ताजा खबर