लखनऊ:राजधानी के आशियाना थाना क्षेत्र में लग्जरी वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है. गिरोह आये दिन वाहनों को चुराकर पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठा रहा है. ऐसा ही ताजा मामला लग्जरी वाहन चोरी का एक बार फिर सामने आया है, जहां चोर एक स्कॉर्पियो व ब्रेजा कार लेकर रफूचक्कर हो गए. पुलिस मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
राजधानी में वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय, 2 लग्जरी गाड़ियों को किया पार - lucknow police
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में लग्जरी वाहन चोरों का गिरोह सक्रिय है. शुक्रवार को चोरों ने दो लग्जरी वाहन चोरी कर पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठा दिया. वहीं घटना के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात इलाहाबाद से रवि कुमार त्रिपाठी चांसलर मैरिज हॉल में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. तभी देर रात उनकी स्कोर्पियो (up32 dn0592) गायब मिली. वहीं दूसरी ब्रेजा (up32 kl8226) सेक्टर एल से चोरी हो गई. ब्रेजा मालिक बाराबंकी से आशियाना अपने मित्र से मिलने आये हुए थे. उन्होंने अपनी ब्रेजा कार मित्र के घर के बाहर खड़ी की थी. वापस बाहर आने पर गाड़ी गायब मिली, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी.
आशियाना इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि दो लग्जरी गाड़ियों के चोरी होने की जानकारी आई हुई है. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के साथ चौराहे पर लगे आईटीएमएस कैमरे भी दिखाए जा रहे हैं. चोरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा.