उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करोड़ों की चोरी का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 2 लाख का इनाम - लखनऊ खबर

लखनऊ के एक प्रतिष्ठित सर्राफा व्यवसायी के प्रतिष्ठान में करोड़ों की चोरी का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को सरकार की तरफ से दो लाख रूपए का पारितोषिक प्रदान करने की घोषण की गई है.

पुलिस मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय

By

Published : Mar 13, 2021, 9:41 PM IST

लखनऊ :आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अमीनाबाद पुलिस और सर्विलांस टीम ने जुगल किशोर सर्राफा की दुकान में चोरी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद किया था. अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस काम को अंजाम देने वाली टीम की हौसला अफजाई के लिए प्रदेश सरकार की ओर से लखनऊ पुलिस को दो लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है.


इन्हें मिलेगा इनाम

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी देवेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राजेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग पंकज कुमार श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त चौक इन्द्र प्रकाश सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला अनूप कुमार के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की है. गौरतलब है कि पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10.159 किलोग्राम सोना, 70 लाख 62 हजार 620 रूपये नकद, लगभग 10 लाख रूपए के हीरे, पन्ना, मोती, पुखराज, नीलम, मूंगा नग, तीन मोबाइल व एक पिस्टल, 0.25 बोर के 06 कारतूस व एक एक्टिवा स्कूटी बरामद की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details