उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : व्यापारी से दो लाख 55 हजार की लूट

यूपी की राजधानी लखनऊ में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. मोहनलालगंज कोतवाली के कनकहा चौकी से थोड़ी दूरी पर तीन बदमाशों ने असलहा के बल पर व्यापारी से 2 लाख 55 हजार लूट लिए.

By

Published : Aug 12, 2020, 10:30 PM IST

Breaking News

लखनऊ :राजधानी में अपराधियों का बोलबाला चरम पर है. लगातार अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. आज फिर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. मोहनलालगंज कोतवाली के कनकहा चौकी से थोड़ी दूरी पर तीन बदमाशों ने असलहा के बल पर व्यापारी से 2 लाख 55 हजार लूट लिए.

जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब व्यापारी सामान लेने डाले से शहर जा रहा था. तभी 3 अपराधी असलहे के दम पर उससे 2 लाख 55 हजार लूटकर फरार हो गए. फिलहाल व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर दी है. जिसके बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में लग गई है.

एक तरफ जहां राजधानी की पुलिस एडवांस और तत्पर होने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी तरफ लूट की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. अब देखना है कि पुलिस कब इस लूटकांड का खुलासा कर पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details