लखनऊ:राजधानी लखनऊ के थाना इंदिरानगर क्षेत्र में शनिवार को ईंट के भट्टे पर काम करने वाले चार मजदूर दीवार गिरने से दब गए. दीवार के नीचे दबने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया.
लखनऊ: दीवार गिरने से चार मजदूर दबे, 2 की हालत नाजुक - दीवार के नीचे दबे मजदूर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को इंदिरानगर थाना क्षेत्र में दीवार गिरने से चार मजदूर दब गए, जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घाटलों को अस्पताल पहुंचाते ग्रामीण
इंदिरानगर थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना मिली तुरंत पुलिस की टीम भेजकर घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर दो की हालत नाजुक बनी हुई है. यह दीवार कैसे गिरी इसकी जांच की जा रही है. घटना में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.